लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर विभाग की वार्षिक पत्रिका 2024-25 का सोमवार को विमोचन हुआ। प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज और आयुक्त डा. नितिन बंसल ने एनेक्सी भवन में इसका विमोचन किया। आयुक्त राज्य कर ने बताया कि यह पत्रिका वर्ष के सभी सांख्यिकी आंकड़ों का संकलित रूप है। विभिन्न वर्षों के कर निर्धारण, वाद, रजिस्ट्रेशन संग्रह जिला व वस्तु वार डीलरवार संकलित है। राज्य कर के अधिकारियों के शासकीय कामों के लिए यह काफी उपयोगी है। इसमें राज्य कर विभाग को भारत सरकार के आदेश से प्राप्त होने वाले आईजीएसटी आदेश और रिफंड आदेश भी रिकॉर्ड के रूप में संकलित करके रखे जाते हैं। इस अवसर पर विशेष सचिव राहुल पांडे, अपर आयुक्त धनंजय शुक्ला व सुनील वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...