लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- भीरा थाना क्षेत्र के दम्बल टांडा गांव में बीते गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से एक छप्परनुमा घर में आग लग गई। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित लाला पुत्र मुंशी ने बताया कि आग लगने से उनके घर में रखी दो सोने की अंगूठियां, कपड़े, एक हजार रुपये नकद और अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। लाला मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अब आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...