गोरखपुर, सितम्बर 9 -- हरपुर बुदहट। क्षेत्र के कटसहरा गांव में खेत में पानी चलाने को लेकर विवाद में मनबढ़ों ने दंपति को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित संत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने इस्लाम उर्फ रामसहाय, उनकी पत्नी गुड्डी देवी और बेटों पवन व पंकज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। घटना 5 सितंबर की शाम हुई जब खेत में पानी चलाने को लेकर आरोपियों ने संत कुमार व उनकी पत्नी शांति देवी को गाली-गलौज कर लाठी-डंडे से पीटा। परिजनों ने घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...