बदायूं, मई 26 -- शनिवार रात दंपत्ति घर में ताला लगाकर ससुराल चले गए। रात में अज्ञात समय पर चोरों ने ताला काटकर तीन लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पड़ोसियों की सूचना पर ससुराल से लौटे पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। इलाके के गांव बरायमयखेड़ा के रहने वाले राम अवतार राठौर शनिवार रात पत्नी के साथ ससुराल दावत में गए थे। रात में अज्ञात समय पर चोरों ने दरवाजे का ताला काटकर कमरे में रखी अलमारी से सोने की वेसर, अंगूठी, मंगलसूत्र, मांगटीका, चेन और चांदी की पाजेब चोरी कर ली। पड़ोसन फूलवती के भी घर में रखे कुंडल, मंगलसूत्र और चांदी की पाजेब चोरी हो गईं। पड़ोसियों ने घर खुला देखकर फोन पर सूचना दी। गांव लौटने पर राम अवतार ने पुलिस को तहरीर दी। राम अवतार एक होटल पर कुक की नौकरी करते हैं और पत्नी गांव में ही किरा...