शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र पर शुक्रवार को सात पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। वही एक दंपत्ति का आपसी सहमति से समझौता करा विदा कर कर दिया गया। कांट थाने के एक दंपत्ति की शादी लगभग छह महीने पहले हुई थी। पति पत्नी के बीच कुछ समय से परिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को केंद्र पर बुलाया गया। आपस में बातचीत कराई गई। दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए। आपसी सहमति पर दोनों को एक साथ विदा कर दिया गया। इस दौरान उप निरीक्षक मधु यादव, काउंसलर अंशू राजानी, डॉ शशि प्रभा, महिला हेड कॉन्सटेबल पूनम मिश्रा, कांस्टेबल मोनिका, करुणा, मोनिका कुमारी आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...