प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि प्रदेश अराजकता की ओर बढ़ रहा है। योगी सरकार के शासन में राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। वह गुरुवार को नैनी स्थित एडीए कालोनी पहुंचे, जहां सेवानिवृत्त टीसीएस अधिकारी अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना की घर में घुसकर हत्या किए जाने को लेकर परिजनों से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार के जातीय गणना कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है। शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, अशफाक अहमद, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, अनिल द्विवेदी, नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, महेश त्रिपाठी, निजामुद्दीन, अरुण चौरसिया आदि ने उनकी अगवानी की। बाद में वे हंडिया बरौत निवासी देश की सीम...