कटिहार, फरवरी 24 -- कुरसेला। थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बिषहरी स्थान के समीप रविवार की शाम सेमापुर से कुरसेला लौट रहे बाइक सवार दंपती से बाइक सवार दो झपट्टामार मोबाइल छीन कर फरार हो गया। घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान भपट्टामार दोनों बाइक सवार देवीपुर चौक के समीप मंजौरा निवासी मो. वसीम को ठोकर मारकर सड़क पर गिर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने एक चोटिल हुए झपट्टामार युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। इधर, देवीपुर आए घायल वसीम को इलाज के लिए देवीपुर स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है। पीड़ित राजेन्द्र पार्क डुमरिया निवासी अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा दोनों बाइक सवार झपट्टामार युवक के विर...