प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश को लेकर दंपती के साथ मारपीट व गाली-गलौज, तोड़फोड़ और धमकी को लेकर लीलापुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लीलापुर थाना क्षेत्र के पतुलकी निवासी अली मोहम्मद के बेटे जमईयत ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बीते आठ सितंबर को शाम छह बजे वह खेत से घास काटकर घोड़ी बुग्गी से घर आ रहा था। रास्ते में एक बाग के समीप सराय मकई निवासी अनवर नाई का बेटा जॉनी व शकूहाबाद निवासी शरीफ के बेटे शौखीन ने रंजिश को लेकर उसे लाठी से मारने पीटने लगे। बीच-बचाव के लिए पत्नी आस्मीन पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी मारा पीटा और बुग्गी में भी तोड़फोड़ कर नुकसान भी पहुंचाया। पीड़ितों के शोर-शराबा पर गांव के लोग दौड़े तब आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए चले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनवर समेत दो...