प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के कुटी डीहा गांव निवासी 38 वर्षीय ममता देवी ने पुलिस को तहरीर दी। उसके देवर रामू ने अपनी पत्नी रुपा देवी को मारपीट कर भगा दिया था, उसको भगाने का आरोप उस पर लगाए। 29 जुलाई शाम करीब चार बजे उसका देवर करन सरोज, रामू सरोज के साथ मिलकर गालियां देने लगे। विरोध करने उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पति रमेश कुमार पहुंचे तो उनको भी मारा पीटा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने करन सरोज, रामू सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...