गोपालगंज, मई 5 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाने के भठवां एनएच-27 पर आपसी विवाद में सोमवार को हुई हिंसक झड़प में हमलावरों ने एक दंपती समेत चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शयमपुर गांव निवासी सूबेदार वीरेन्द्र दूबे, उनकी पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र हिमांशु दूबे और अंश कुमार दूबे के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के अनुसार पहले से चले आ रहे आपसी विवाद को लेकर यह हमला किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...