प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी सोना देवी पत्नी दूधनाथ सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि जमीन के विवाद को लेकर 29 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे गांव के कुछ लोग उसके घर आकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसके पति दूधनाथ सरोज, मुकेश सरोज को लाठी से मारा पीटा। बीच बचाव करने में उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़िता सोना देवी की तहरीर पर पुलिस ने राजू सरोज, राजेंद्र सरोज, रवींद्र सरोज व जगलाल सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...