कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- दीदी का तारा मजरा पश्चिमशरीरा निवासी बड़की देवी ने बताया कि पड़ोसियों से एक जमीन को लेकर उसके परिवार की रंजिश है। इसे लेकर 23 नवंबर को वह गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई की थी। बीच-बचाव करने पहुंचे पति मायादीन समेत परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। आरोपी माधुरी देवी, हीरालाल, पुष्पेंद्र व सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गई है। एसएचओ हरीश तिवारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...