कौशाम्बी, मई 24 -- कोखराज कोतवाली के ककोढ़ा गांव की सांवरी देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसकी जेठानी गीता देवी का पड़ोसी देशराज से विवाद हो गया था। शोर सुनकर पहुंची तो देशराज व उसकी पत्नी जेठानी को पीट रहे थे। बीचबचाव करने पर दोनों ने उसको लाठी-डंडा से जमकर मारापीटा। इससे उसको चोटें आई। गांव के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस ने सांवरी देवी की तहरीर पर देशराज व उसकी पत्नी व बेटियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...