जौनपुर, जुलाई 10 -- गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के आरा गांव में बुधवार को बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पड़ोसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अनिल नट के बच्चे बगल में ही खेल रहे थे। तभी उनके बच्चों से पड़ोस के ही एक व्यक्ति से विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसी ने अनिल और उसकी पत्नी रेशमा को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...