प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। दुकान बंद कर घर लौट रहे दंपती पर जानलेवा हमला जख्मी कर दिया गया। महिला ने आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडी टंडन रोड लाल गिरजा निवासी मीरा देवी ने पुलिस को बताया कि 21 मई को रात में दुकान बंद कर पति के साथ घर जा रही थी। आरोप है की पुरानी रंजिशन में शैफ और शाहिद जान से मारने की नियत हमला कर दिया। पीड़िता को पीटकर घायल कर दिया जबकि पति का गला दबाया गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...