कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपनघाट कोतवाली के काजीपुर गांव की सोनी देवी पत्नी अनिल कुमार ने बताया कि पड़ोसी मैकू लाल से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। सोमवार को बारिश के पानी की निकासी को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपित ने पत्नी व बेटे के साथ मिल उसे पीट दिया। मारपीट में दंपती चोटिल हो गए। मोहल्ले के अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया। देर शाम पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मैकूलाल, अभिषेक कुमार व रीता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...