दरभंगा, अगस्त 13 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाने के धनकौल में गत 11 अगस्त की रात कौशल कुमार सहनी दलान पर सो रहे राम लक्षण सहनी व उनकी पत्नी को घसीटकर रोड पर ले गया। वहां लोहे के रॉड और हथौड़ी से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इससे लक्षण सहनी की मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी मंगलवार को देते हुए परिजनों ने कहा कि मृतक के दोनों पुत्र लाल बाबू सहनी व रामबाबू सहनी लुधियाना व कर्नाटक में मजदूरी करते हैं। मृतक की बड़ी बहू रेणु देवी ने बताया कि रात करीब 10 बजे बाबूजी खाना खाने दलान से घर आए थे। वहां से वे अपना व पत्नी का खाना लेकर धनकौल कुटी पर बने दरवाजे पर चले गए। वहां मवेशी रहते हैं। रात करीब 12 बजे चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों लहूलुहान हैं। इसके बाद घटना की जानकारी सिमरी पुलिस को दी। मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने ज...