कौशाम्बी, जनवरी 10 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र बसेढ़ी गांव के युवक ने एक जालसाज पर पत्नी को बहला फुसलाकर उसे अलग करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर युवक अवैध वसूली और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। शनिवार को पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत एसपी समेत मुख्यमंत्री से करते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। बसेढ़ी गांव निवासी अजीम अहमद पुत्र मोइज अहमद अखबार के वितरक हैं और किसानी कर अपनी बुजुर्ग मां व परिवार का गुजारा करते हैं। उनका आरोप है कि चार वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी, जिनसे उनके दो छोटे बच्चे हैं। इसी बीच एक युवक जो स्वयं को यूट्यूबर बताता है। उसने उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर उनसे अलग कर दिया। आरोप है कि युवक थाने और चौकी में प्रभाव का हवाला देकर दलाली करता है। जब वह पत्नी को वापस लाने का प्रयास करते हैं तो आर...