नोएडा, जनवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाताRs.। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने रास्ते में घेर कर दंपती के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही है। आरोपी दंपती को अधमरी हालत में धमकी देकर फरार हो गए थे। मूल रूप से बुलंदशहर के पहासु में रहने वाले कपिल वाल्मीकि परिवार के साथ सूरजपुर कस्बा में रह कर एक फैक्ट्री में काम करते हैं। तीन जनवरी को किसी बात को लेकर उनका सूरजपुर कस्बा निवासी जहीर, कबीर, करीद व शाहिद से विवाद हो गया था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। 10 जनवरी की रात करीब आठ बजे पत्नी करिश्मा के साथ बाइक पर सूरजपुर से पहासू जा रहे थे। आरोप है कि चारों आरोपियों ने रास्ते में घेर कर उन्हें रोक कर गाली गलौज किया। विरोध करने पर लातघूसों से पीट कर...