भभुआ, मई 6 -- (सिंगल) भभुआ। शहर की छोटकी पुलिया के पास एक शृंगार दुकान से मंगलवार की दोपहर सामान की खरीदारी कर रहे दंपती के थैला को लेकर एक महिला भाग गई। थाना पर आवेदन देने आए भभुआ थाना क्षेत्र के भदारी गांव निवासी पिंटू खरवार ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुमन देवी के साथ सामान की खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान एक महिला आई और चकमा देकर झोला लेकर भाग निकली। उसके झोला में 50 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल और खरीदारी का सामान रखा हुआ था। उनके द्वारा महिला को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह उनकी पकड़ से दूर चली गई। थाना पहुंचे आवेदक की पत्नी रो रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायत की मां-पुत्र की कर दी पिटाई भभुआ। बिछीबांध गांव में बंद चापाकल की शिकायत मुखिया से की तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मां-बेटा की पिटाई कर मंगलवार को घायल कर दिया। घायलों में...