प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के हदिराही निवासी समरजीत वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 12 सितंबर को रंजिश में गांव का संजय वर्मा दरवाजे पर पहुंचा और उससे गाली-गलौज करने लगा। बीच-बचाव के लिए पहुंची पत्नी सुनीला व पुत्री वंदना को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...