प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के कांपाहरि निवासी नजमा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर घर के सामने आबादी में पड़ोसी जबरन खड़ंजा बिछा रहे थे, मना किया तो मुझे और मेरी पति-पत्नी बेटी को लहूलुहान कर दिया। पहले तीनों को सीएचसी में इलाज हुआ। लेकिन नजिया की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गुरुवार को नजमा की तहरीर पर कंधई पुलिस ने कांपा हरि के साकिर अली, साबिर अली, मिनहाज अब्दुल्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...