प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- लालगंज। इलाके के रायपुर भगदरा निवासी रफीक की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही लाल मोहम्मद, शहंशाह, फातिमा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि तीन नवंबर को पीड़ित अपने घर पर मौजूद था। उसी समय आरोपी पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। शोर सुनकर पत्नी गुलनाज, भाभी रूबीना पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...