रामपुर, सितम्बर 16 -- सैफनी। थाना क्षेत्र में चन्द्रपुरकलां मार्ग पर दंपति से हुई लूट मामले में पुलिस ने सोमवार को बिलारी निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरकलां गांव निवासी सुंदरलाल गुरुवार रात अपनी पत्नी संग जटपुरा गांव स्थित ससुराल से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर उनकी बाइक रुकवा दी और महिला के कानों के कुंडल, मोबाइल फोन व नकदी लूट लिए थे। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर वारदात से जुड़े आरोपी गंगा सहाय पुत्र सोमपाल निवासी नगला नस्सू थाना बिलारी(मुरादाबाद) को रामगंगा घाट जाने वाले रास्ते से दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ शाहबाद और बिलारी थानों में...