पीलीभीत, सितम्बर 13 -- बीसलपुर। बीसलपुर पुलिस ने सरेराह दंपत्ति से लूटपाट करने के आरोपी दो बदमाशों को तमंचा व चाकू समेत दबोचकर उनके कब्जे से 12 हजार रुपये की नकदी बरामद कर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया मंडन निवासी दिनेश कश्यप बीते चार अगस्त को पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ बाइक से बीसलपुर अपनी ससुराल आ रहा था। तभी पीलीभीत हाइवे पर बाढ़ का पानी अधिक होने के कारण वह गांव गांगूपुर से होकर बीसलपुर के लिए निकल पड़ा। गांव गांगूपुर में एक चबूतरा पर तीन लोग बैठे हुए थे। उन लोगों ने दिनेश ने बीसलपुर का रास्ता पूछा उन्होंने रास्ता बता दिया। दिनेश आधा किलोमीटर ही आगे बढ़ पाया तब तक बाइक सवार तीन बदमाश पहुंच गए और तमंचे के बल पर लक्ष्मी के आभूषण लूटने के बाद बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सन...