संभल, अप्रैल 10 -- भकरौली। धनारी थाना क्षेत्र के गांव भैयापुर में बीते शनिवार को गेहूं की कटाई को लेकर हुए विवाद में दंपति से मारपीट के मामले में वांछित आरोपी को धनारी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। शेर सिंह व उनकी पत्नी प्रेमवती खेत से गेहूं निकालने के लिए कटर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही धर्मवीर, संदीप पुत्र कालीचरन और कालीचरन ने कटर को जबरन अपने खेत में ले जाने की कोशिश की। जब शेर सिंह ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने नामजद आरोपी कालीचरन पुत्र छात्रपाल को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...