गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- पीपीगंज। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में 25 दिसंबर की रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट की। पीड़ित श्रीराम चौरसिया के अनुसार, रात करीब एक बजे तीन बदमाश पीछे से बाउंड्री कूदकर घर में दाखिल हुए और उन्हें और उनकी पत्नी को धमकाते हुए पीटा। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर ली। जांच के दौरान पूछताछ हुई, हालांकि पीड़ित ने किसी पर कार्रवाई से इनकार किया है। पुलिस जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...