पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया के धर्मवीर पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि 27 मई की शाम साढ़े सात बजे वह घर जा रहा था। तभी रास्ते में रामू, शिवम, प्रेम कश्यप और विशाल ने घेरकर उससे गाली गलौच की। विरोध पर मारपीट की, वह घायल हो गया। शोर सुनकर उसकी पत्नी प्रेमवती ने बचाने का प्रयास किया तो उससे मारपीट की। उसके भी चोट आई है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...