हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के हिम्मतपुरमल्ला निवासी एक व्यक्ति ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर ममेरे भाई पर फोन में अश्लीलता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिम्मतपुर मल्ला निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा कि उसकी पत्नी कुछ समय से जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा में रह रही है। सात जून को वह पत्नी से मिलने के लिए ससुराल आया तो यहां लक्ष्मण नाम के व्यक्ति का उनकी पत्नी के मोबाइल पर फोन आया और अश्लीलता करने लगा। पत्नी से अभद्रता होते देख पति ने अपने फोन से आरोपी को फोन किया तो वह धमकाने लगा। आरोप है कि लक्ष्मण नाम का शख्स उनकी पत्नी को लगातार फोन करके परेशान कर रहा है। एसओ काठगोदाम पंकज जोशी ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन...