संतकबीरनगर, अगस्त 6 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बाहिलपार में महिला समेत दो की पिटाई के मामले में दंपति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़िता सुभावती पत्नी अमिचन्द निवासी बाहिलपार का आरोप है कि 02 अगस्त 2025 को सुबह 06 बजे जमीन संबंधी विवाद को लेकर गांव के चन्द्रिका, श्रवण, दुर्गावती, गौतम उसके घर पर पहुंच कर गाली देने लगे। मना करने पर उसे लात घूसा, लाठी डंडे से मारने पिटने लगे और घर की दिवाल समान आदि तोड़ फोड़ दिए है। जब नोहर बीच-बचाव करने आये तो उक्त लोग उन्हें भी लाठी डण्डों से मारते हुए सभी को जान से मारने की धमकी देने लगे। पिटाई से सभी को चोटे लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...