बांदा, अगस्त 20 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थानाक्षेत्र के गांव सढ़ा निवासी जुबैदा के मुताबिक, शाम करीब चार बजे घर पर थी। तभी उसकी बकरी पड़ोस के संतू के घर के दरवाजे पर चली गई। इस बात को लेकर संतू अपनी पत्नी सुमित्रा व बेटे वैभव उर्फ अप्पू के साथ दरवाजे पर आकर गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर एकराय होकर मारपीट करने लगे। गुहार लगाने पर बेटी रुबी, भाई सलमान, देवर नूर मोहम्मद व नंदोई इस्ताक दौड़े तो उनसे भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने आरोपित दंपति व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...