जमुई, अप्रैल 14 -- झाझा, नगर संवाददाता दंपति व बेटे के साथ मारपीट कर घायल किए जाने का मामला सामने आया है। खेत में मवेशी चराने का आरोप लगा कर दंपति व उनके बेटे के साथ गांव के रहने वाले एक पिता पुत्र ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र के खोनाडाबर गांव का है। घायल की पहचान सुरेश मांझी उनकी पत्नी मंजू कुमारी, बेटा मृत्यंजय कुमार के रूप में हुई है जो इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर ने सभी घायलों का इलाज किया। घायल सुरेश मांझी ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा अपने खेत से मवेशी लेकर घर आ रहे थे कि तभी गांव के ही देवेंद्र मांझी और उसका बेटा राकेश मांझी पत्नी व बेटा का रास्ता रोक कर कहा कि मेरे खेत मे मवेशी को क्यों चरा दिया और गाली-गलौज करने लगा। मौके पर पहुंचा तो उनके साथ वे दोनों विवाद करने लगे और उसके बाद राक...