बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थानाक्षेत्र के गांव पथरा निवासी राकेश तिवारी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव का रणजीत उर्फ रज्जू अपनी पत्नी पूजा तिवारी व बेटी सुरेना तिवारी के साथ आकर बेवजह गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने एकराय होकर मारपीट की। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने दंपति सहित तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...