गोरखपुर, जून 6 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद झंगहा थानाक्षेत्र के महुअरकोल निवासी रमाशंकर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 31 मई को गांव के कोटेदार के यहां राशन लेने गया था। कोटेदार ने तीन किलो राशन निकाल लिया। इसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद वह अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में ही गांव के ही कमरान व घुरहू आदि लोगों ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए उनके उपर अंडा फेंकते हुए हाथ से राशन छीन लिया। उन लोगों ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। वह जमीन पर गिर गया। शोर मचाने पर उनकी पत्नी और बेटी आई तो उन्हे भी मारने-पीटने लगे। घटना की सूचना तत्काल गौबडौर पुलिस चौकी पर दी गई। आरोपितों को पुलिसवाले चौकी पर ले गए। रात भर चौकी में रखने के बाद सुबह थाने पर भेज दिया। शिकायती पत्र पर केस दर्ज न कर शान्तिभंग मे चालान करके मामला रफा-दफा कर दि...