बांदा, अप्रैल 30 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थानाक्षेत्र के गांव अनथुवा निवासी सोना देवी के मुताबिक, शाम करीब साढ़े सात बजे ठेकेदार से पूछकर घर के बाहर पड़ी मैरंग भर रही थी। गांव निवासी रामभजन अपनी पत्नी मिनता व बेटे विजय के साथ एकराय होकर आए। बेवजह गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता की तहरीर पर दंपति व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...