लखनऊ, सितम्बर 8 -- मोहनलालगंज। शिवढरा में रविवार की रात्रि एक युवक ने घर में घुसकर युवक की पिटाई कर दी। विरोध करने पर साथियों के साथ पिता व पत्नी की भी पिटाई कर दी। साथ ही घर पर पथराव भी किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। शिवढरा में रहने वाले सरवन ने पुलिस से बताया कि रविवार की रात्रि दस बजे वह घर पर मौजूद था उसी समय गांव के रहने वाले अमन ने आकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वह बचने के लिए भाग निकला। थोड़ी देर बाद अमन अपने साथियों के साथ वापस आकर उसके पिता बुद्धा व पत्नी ममता की पिटाई कर दी। साथ ही जाते समय घर पर पथराव भी किया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...