बदायूं, सितम्बर 29 -- मूसाझाग। क्षेत्र के गांव कलेक्टर नगला के रहने वाले नरेश और उनकी पत्नी भगवती के साथ 24 अगस्त को बाजार से लौटते समय मारपीट की घटना सामने आई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दंपति शाम करीब 6 बजे बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ स्थानीय निवासी उनकी दुकान के पास मौजूद थे। आरोप है कि विवाद के दौरान नरेश और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें गंभीर स्थिति से बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...