लखीमपुरखीरी, मई 19 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। रविवार शाम अलीगंज रोड पर दम्पति पर प्रणघातक हमला कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमुआपुर निवासी उमाशंकर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि 18 मई को शाम करीब 6:15 बजे वह अपनी पत्नी नीता देवी के साथ अम्बेडकर पार्कके पास जा रहे थे। तभी रमुआपुर निवासी कौशल कुमार व रोहित कुमार पुत्रगण बुलाकी ने उन्हें रोक लिया और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब उमाशंकर ने गालियां देने से मना किया तो उनका गला पकड़ लिया जिससे उनकी शर्ट की बटन टूट गई और जेब फट गई। गले पर नाखून लगने से खून भी निकल आया। शोरगुल सुनकर उनकी पत्नी व आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर हमलावर भाग निकले। उमाशंकर ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी ...