हापुड़, नवम्बर 12 -- क्षेत्र के गांव लड़पुरा निवासी जयकरण सिंह ने बताया कि उसका बेटा और पुत्रवधू बाहर रहकर नौकरी करते है। घर पर वह और उसकी पत्नी रखकर खेतीबाड़ी करते है। पीड़ित ने बताया कि गांव निवासी व्यक्ति को उन्होंने एक चौथाई के हिस्सेदारी पर रखा हुआ था। आरोपी को उन्होंने 5 हजार रुपये दे दिए, रुपये लेने के बाद आरोपी खेतीबाड़ी की देखभाल करने के लिए नहीं आया। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी उनके घर आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उन पर हमला कर घर में रखी दस हजार की नकदी लेकर चला गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...