हापुड़, दिसम्बर 1 -- नगर के मोहल्ला उपाध्याय नगर निवासी किरन देवी ने बताया कि दो दिन पूर्व वह अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी। तभी पड़ोसी उसको देखकर कर गाली गलौज करने लगा। पीड़िता ने उसको गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपी अपनी पत्नी को लेकर उनके घर में घुस गया और दोनों ने उसके साथ पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...