गौरीगंज, जून 16 -- गौरीगंज। जामो कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा मवई निवासी समरोज खान ने गौरीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात लगभग नौ बजे वह गौरीगंज के गूजरटोला गांव आया था। इसी दौरान गूजरटोला निवासी अरशद व उनकी पत्नी सजरून उससे मारपीट करने लगी। आरोप है कि अरशद ने गाली गलौज करते हुए उसपर असलहे से फायर कर दिया। जिसमें किसी तरह उसकी जान बची। घटना में उसके बाएं हाथ में गोली लगने से चोट आई है। एम्स रायबरेली में इलाज के बाद डिस्चार्ज होने पर उसने तहरीर दी है। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारम्भिक जांच में फायरिंग की बात सही नहीं पाई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...