जौनपुर, नवम्बर 19 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। चन्दवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार में बाइक तथा ई-रिक्शा में टक्कर होने के बाद मामला मारपीट में बदल गया । भीतरी गांव निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम को समय लगभग 3:00 बजे मेरी माता उषा देवी व पिता सोमरू राम दवा लेने के लिए बाइक से रतनूपुर बाजार जा रहे थे इसी दौरान महुली ग्राम निवासी पुनाराम अपने माल वाहक ई रिक्शा से आ रहे थे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई टक्कर के बाद मौके पर कहा सुनी भी हुई मनीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अपने मित्र दीपक के साथ जब मौके पर पहुचा तो पुनाराम और उनकी पत्नी अनीता रास्ते में रोक कर गाली गुप्ता देते हुए आए मुझे और मेरे माता-पिता को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिससे मुझे और मेरे माता-पिता को गंभीर चोटे आयी शोर सुनक...