गोरखपुर, मई 21 -- चौरीचौरा। थानाक्षेत्र के ग्राम सथरी निवासी नंदनी दुबे पुत्री रामभरत दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर के सामने विपक्षी गुंजा व आदित्य गौंड दोपहर में उनकी बहन को स्कूल से आते समय घेरकर मारने लगे। आदित्य गौंड ने उनकी बहन को पकड़ लिया और उसकी पत्नी गुंजा ने ईंट से सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे नन्दनी दुबे का सिर फट गया। बीच बचाव में उसके सिर व पीठ पर भी चोंटे आई है। दोनों गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति-पत्नी पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...