गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- लोनी। मौलाना आजाद कॉलोनी बेहटा हाजीपुर में बच्चों में हुई लड़ाई के बाद दंपति ने महिला और उसके बच्चों को पीट दिया। नसीम ने बताया कि बच्चों में लड़ाई हो गई थी। इसको लेकर पड़ोस में रहने वाले आमिर और उसकी पत्नी ने घर में घुसकर मारपीट की। उनके बच्चों को भी मारा। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...