अमरोहा, जुलाई 7 -- पुराने विवाद के चलते दंपति को घर में घुसकर धारदार हथियार से घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। इस मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी है। शहर के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी नरोत्तम सिंह का उनके ही मोहल्ले के करनसिंह किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। आरोप है कि रविवार की सुबह करन सिंह व उनके बेटे ने नरोत्तम सिंह के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमलाकर नरोत्तम व उनकी पत्नी मिथलेश गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी दंपति को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जमा हुए लोगों ने घायल दंपति को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने मिथलेश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच के बाद आगे की कार्रव...