रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ मकान में रहने वाले दंपति पर ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, शिमला बहादुर निवासी मूलचंद ने बताया कि 15 अक्तूबर को उनके कमरे में रखे जेवरात गायब थे। आरोप है कि उसके साथ रहने वाले दंपति के पास से ताले की दूसरी चाबी बरामद हुई। दंपती ने केवल एक सोने के कुंडल वापस किए, जबकि अन्य जेवरात लौटाने से मना कर रहे है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...