लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- क्षेत्र के गांव नारायनपुर में दबंगों ने एक दंपति को सरे राह रोक कर उसके पति पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर छोड़कर भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराकर एक नाम जद और दो अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हरना नारायनपुर निवासी सरस्वती देवी अपने पति सुदेश के साथ शनिवार की रात 8 बजे करीब घर के बाहर बैठे थे। जमीनी रंजिश को लेकर गांव के गया प्रसाद उर्फ बमूडा अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचकर पीड़िता का मुंह दबाकर उसके सामने पति पर चाकू और डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार लहूलुहान कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोपी अपने को फंसता देख छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां...