सीतापुर, नवम्बर 22 -- मिश्रिख, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आंट निवासिनी कुंती देवी पत्नी विनोद कुमार ने थाना समाधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी निशात मिर्जा, इमरान मिर्जा तथा तीन चार लोग अज्ञात शाम चार बजे उसके पति विनोद कुमार को पानी लेकर वापस आते समय रोक लिया और अश्लील गालियां देने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़ की तथा मारा पीटा। पीड़िता के पति द्वारा शोर मचाने आरोपी फरार हो गये। महिला ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...