गढ़वा, जून 24 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। विशुनपुरा थानांतर्गत चितरी गांव में मंगलवार की सुबह दंपति ने कीटनाशक खा लिया। दोनों को परिजनों ने गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल लाया। अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका के पति की हालत गंभीर है। उसका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह गांव निवासी 30 वर्षीय रामबली रजवार और उसकी पत्नी सबिता देवी के बीच आपसी विवाद हुआ था। उसके बाद तीन वर्षीय बेटी के साथ कमरे में बंद होकर केला के साथ कीटनाशक दवा खाकर दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया। जब बच्ची ने देखा कि उसकी मां और पिता उल्टी कर रहे हैं तो वह रोने लगी...