लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- फरधान (लखीमपुर)। फरधान थाना क्षेत्र के गांव में दंपति के शव घर के अंदर लटके मिले। युवक के पिता की सूचना पर पहुंची ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच रात को विवाद हुआ था, इसलिए एक साथ आत्महत्या कर ली। सीओ सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिंग आया है। फरधान थाना क्षेत्र के गांव सासिया कॉलोनी नकहा पिपरी निवासी 35 वर्षीय मनोज मजदूरी करता था। वह अपनी 2 वर्षीय पत्नी तारा के साथ भाइयों से अलग रहता था। सोमवार सुबह फरधान पुलिस को सूचना मिली कि मनोज और तारा के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। मनोज के पिता विजय पाल ने पुलिस को बताया कि रात में किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो दोनों के शव छप्पर में रस्सी के सहारे लटकते हुए...